राजेंद्र भवन का निर्माण जल्द पूरा करें : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन परिसर में राजेंद्र भवन, राज्यपाल सचिवालय और राजभवन अतिथिगृह का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.

By RAKESH RANJAN | June 19, 2025 12:55 AM

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन परिसर में राजेंद्र भवन, राज्यपाल सचिवालय और राजभवन अतिथिगृह का निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने यह बातें बुधवार को राजेंद्र भवन, राज्यपाल सचिवालय और राजभवन अतिथिगृह के निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहीं. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष अधिकारियों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राजेंद्र भवन, राज्यपाल सचिवालय और राजभवन अतिथिगृह के निर्माण कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सीएम के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएल चोंग्यू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है