मतदान संबंधी कर सकते हैं शिकायत, सीइओ कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बना

बिहार विधान सभा आम चुनाव को लेकर मतदाताओं को मतदान को लेकर किसी प्रकार की शिकायत या सूचना देने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.

By RAKESH RANJAN | November 5, 2025 1:09 AM

संवाददाता,पटना बिहार विधान सभा आम चुनाव को लेकर मतदाताओं को मतदान को लेकर किसी प्रकार की शिकायत या सूचना देने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसको लेकर दूरभाष और फेक्स नंबर जारी किया गया है. मतदान के संचालन से संबंधित आवश्यक सूचना देने के लिए दूरभाष संख्या 0612-2824001 और फैक्स नंबर 0612-2215611 जारी किया गया है. मतदाता इमेल के लिए ceo_bihar@eci.gov.in और ceobihar@gmail.com पर कर सकते हैं. निर्वाचन से सबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत/सूचना उपर्युक्त दूरभाष/फैक्स नम्बर/ई-मेल पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय को भेजी जा सकृती है. मुख्यालय स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो मतदान प्रक्रिया की समाप्ति तक कार्यरत रहेगा. 14 को सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनती, 11 बजे से रूझान दोनों चरणों के मतदान के बाद 14 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. पहला रूझान दिन के 11 बजे से मिलने लगेगा. दोपहर दो बजे तक अधिकतर सीटों के परिणाम सामने होंगे. सूत्रों के अनुसार पूरे राज्य में करीब 46 मतगणना केंद्र बनाये जा रहे हैं. चुनाव आयोग की मंजूरी मिलने की बात आधिकारिक रूप से इसकी संख्या बतायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है