भाजपा की फर्जी वेबसाइट बनाने की शिकायत

प्रदेश भाजपा ने बुधवार को पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके नेताओं को बदनाम करने के लिए पार्टी की फर्जी वेबसाइट बनायी गयी है.

By RAKESH RANJAN | June 19, 2025 1:16 AM

पटना. प्रदेश भाजपा ने बुधवार को पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके नेताओं को बदनाम करने के लिए पार्टी की फर्जी वेबसाइट बनायी गयी है. भाजपा ने यह शिकायत पटना पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में दर्ज करायी है. शिकायत में कहा गया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने बिहार भाजपा के नाम का उपयोग करके एक फर्जी वेबसाइट बनायी है और वे पार्टी तथा उसके नेताओं को बदनाम करने वाली सामग्री पोस्ट कर रहे हैं. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है