पटना वीमेंस कॉलेज में हुईं प्रतियोगिताएं, छात्राओं ने प्रतिभा को किया प्रदर्शित
कॉलेज के विभिन्न विभागों ने कई कार्यक्रम आयोजित किया, जिनमें ज्ञानवर्धन के साथ-साथ छात्राओं की प्रतिभा को भी निखारा गया.
– फोटो है
संवाददाता, पटनापटना वीमेंस कॉलेज में गुरुवार को शैक्षणिक, रचनात्मक और मनोरंजक गतिविधियों का अद्भुत संगम देखने को मिला. कॉलेज के विभिन्न विभागों ने कई कार्यक्रम आयोजित किया, जिनमें ज्ञानवर्धन के साथ-साथ छात्राओं की प्रतिभा को भी निखारा गया.
कॉमर्स विभाग ने गोल्ड रश कार्यशाला का आयोजन किया
वाणिज्य विभाग ने बीकॉम के पांचवें सेमेस्टर की छात्राओं के लिए गोल्ड रश : वस्तुओं, उपकरणों और डेरिवेटिव्स की गतिशीलता का अनावरण पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को सोने के वित्तीय पहलुओं से अवगत कराना था. वाणिज्य संकाय की डीन डॉ सूफिया फातिमा ने उद्यमी अक्षत सोनी का स्वागत किया और सोने को एक महत्वपूर्ण वित्तीय संपत्ति बताया. अक्षत सोनी ने एक आकर्षक सत्र में सोने की मुद्रास्फीति-विरोधी भूमिका, वर्तमान मूल्य निर्धारण के रुझान और डिजिटल बनाम भौतिक सोने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने स्विस प्रणाली और सोने में निवेश के लाभों के बारे में भी बताया. यह कार्यशाला मदर वेरोनिका उत्कृष्टता और नवाचार केंद्र में आयोजित की गयी थी.
बैटल ऑफ विट्स का आयोजन
अंग्रेजी संचार और मीडिया विभाग ने अपना वार्षिक प्रश्नोत्तरी शो ””बैटल ऑफ विट्स: क्विज़िकल 2025 का आयोजन मदर टेरेसा हॉल में किया. दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने मीडिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपनी जानकारी का प्रदर्शन किया. विशेषज्ञ फ्रैंक क्रिश्नर की ओर से संचालित इस क्विज में, 10 टीमों ने दो सेमी-फाइनल और एक रोमांचक फाइनल में हिस्सा लिया. फाइनल राउंड में प्रेस, किताबें, फिल्में, टीवी और करेंट अफेयर्स से संबंधित सवाल पूछे गये. इसीएम विभाग की सलाेनी राज और आशी रानी ने अंग्रेजी विभाग की स्वाति सुमन के साथ मिलकर पहला स्थान हासिल किया. दूसरा स्थान जूलॉजी और इसीएम विभाग की टीम ने हासिल किया.
गृह विज्ञान विभाग के जायका क्लब ने जलेबी प्रतियोगिता से स्वतंत्रता दिवस मनाया
गृह विज्ञान विभाग के कुकरी क्लब जायका ने 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न ट्विस्टेड टेल्स ऑफ जलेबी नामक जलेबी बनाने की प्रतियोगिता के साथ मनाया. विष्णु प्रिया के समन्वय में आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 छात्राओं के समूहों ने भाग लिया. छात्राओं ने न केवल अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया, बल्कि अपनी बनायी डिश से जुड़ी कहानियों को भी रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया. हिंदी, अर्थशास्त्र और फैशन डिजाइनिंग विभागों के प्राध्यापकों ने निर्णायक की भूमिका निभायी. स्वाद, प्रस्तुति और रचनात्मकता के आधार पर, आस्था कुमारी, अर्शी फातिमा और अदिति राज के जॉली जलेबी को पहला पुरस्कार मिला. खुशी पांडे और उनकी टीम ने दूसरा और प्रज्ञा शांडिल्य की टीम ने तीसरा पुरस्कार जीता.
समानता दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन
महिला समानता दिवस के उपलक्ष्य में, पटना वीमेंस कॉलेज के काइज़ेन: कॉमर्स एंड मैनेजमेंट क्लब ने वी-पीडब्ल्यूसी जेंडर सेल के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम “जस्ट अ मिनट: एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय वित्तीय साक्षरता: महिला सशक्तिकरण की कुंजी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
