श्रीअरविंद महिला कॉलेज में जनजातीय विरासत पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

श्रीअरविंद महिला कॉलेज के इतिहास विभाग और समाजशास्त्र विभाग के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

By JUHI SMITA | October 13, 2025 6:28 PM

संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज के इतिहास विभाग और समाजशास्त्र विभाग के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसका विषय बिहार की समूह जनजातीय विरासत और उनके अमूल्य योगदान रखा गया है. छात्राओं ने भाषण, चित्रकला और क्राफ्ट प्रतियोगिता में भाग लिया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बिहार की जनजातीय संस्कृति, परंपरा और उनके योगदान के प्रति समाज में जागरूकता उत्पन्न करना था. प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि बिहार की जानजातीय परंपराएं हमारी सांस्कृतिक धरोहर और हमारी अस्मिता, एकता का प्रतीक हैं. उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जनजातीय समाज के योगदान को जानना और संरक्षित करना हमारा दायित्व है. इस दौरान छात्राओं ने बिरसा मुंडा, सिद्दो-कान्हू जैसे जननायकों के संघर्ष को भाषण और चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया. प्रतिभागियों की सृजनात्मकता और अभिव्यक्ति की सराहना की गयी. स्वागत भाषण इतिहास विभाग की डॉ मधुलिका और धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र विभाग की डॉ प्रिय रंजन ने किया. इस दौरान प्रो अंजलि प्रसाद, प्रो पुष्पा राय, निशा कुमारी, डॉ पूजा कुमारी, नीलम, सिंपल कुमारी समेत अन्य टीचर्स और छात्राएं मौजूद थीं. विजेताओं के नामों की घोषणा जल्द की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है