पटना वीमेंस कॉलेज में इ-पोस्टर और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, पटना वीमेंस कॉलेज के वनस्पति शास्त्र विभाग ने एक विशेष इ-पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By JUHI SMITA | August 7, 2025 7:38 PM

संवाददाता, पटना

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में, पटना वीमेंस कॉलेज के वनस्पति शास्त्र विभाग ने एक विशेष इ-पोस्टर प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विषय था स्वतंत्रता को सम्मान, भविष्य को प्रेरणा. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना और उन्हें राष्ट्र-निर्माण की जिम्मेदारियों पर चिंतन के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम की शुरुआत वनस्पति शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पिंकी प्रसाद के स्वागत भाषण से हुई. प्रतियोगिता का मूल्यांकन बीबीए विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पल्लवी अंबरीश कुमार और भौतिकी विभाग के डॉ रोहित सिंह ने किया. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ उर्वशी सिन्हा और डॉ पीयूष कुमार राय की देखरेख में हुआ. इस प्रतियोगिता में 55 छात्राओं ने समूहों में भाग लिया और विषय के विभिन्न पहलुओं को रचनात्मक व प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. प्रस्तुतियों में भारत की स्वतंत्रता की यात्रा और एक समृद्ध भविष्य की कल्पना को दर्शाया गया. निर्णायकों ने विषय-वस्तु, मौलिकता और प्रस्तुति की प्रभावशीलता के आधार पर विजेताओं की घोषणा की. प्रथम पुरस्कार आसरा सिद्दीकी और अपराजिता को, द्वितीय पुरस्कार अनुष्का सिंह और सोनाक्षी गुप्ता को और तृतीय पुरस्कार इंसिया अली और प्रीति सिंह को मिला. विभाग ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की.

मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

सावन और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, दर्शनशास्त्र विभाग ने ””रंग देश प्रेम का”” थीम पर एक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में नौ छात्राओं ने भाग लिया. पहला पुरस्कार तान्या, दूसरा पुरस्कार दुर्गा कुमारी और तीसरा पुरस्कार सोनम और ऋचा भारती को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है