बिहार में सर्दी का सितम बरकरार, तापमान में गिरावट के साथ बढ़ेगी ठिठुरन, जानें लेटेस्ट अपडेट

Bihar Weather: बिहार में ठंड का असर तेज हो गया है. अगले दो दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. घने कोहरे और पछुआ हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ेगी. मौसम विभाग ने राहत की उम्मीद से इनकार किया है.

By Anshuman Parashar | January 25, 2025 6:30 AM

Bihar Weather: बिहार में ठंड का सितम बढ़ गया है. 25 जनवरी शनिवार को मौसम ठंडा और शुष्क रहेगा. उत्तर बिहार में सर्दी अधिक महसूस होगी, जबकि दक्षिण बिहार में सुबह के समय घना कोहरा और ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर और बढ़ेगा. पटना में हल्की धूप निकलने से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के अधिकांश हिस्सों में ठंडी हवाओं के प्रभाव से सर्दी बढ़ने की संभावना है.

कोहरे का असर और तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम कारण बिहार में सर्द पछुआ हवाओं का प्रवाह हो रहा है. इस वजह से बिहार के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा देखने को मिल सकता है. शनिवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है, लेकिन अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के कारण ठंड और बढ़ने का अनुमान है.

कहां रहेगा कोहरा और तापमान

उत्तर बिहार के कई जिलों में जैसे मोतिहारी में शीत दिवस जैसी स्थिति बन सकती है, जबकि गया में अति घना कोहरा रहेगा. नवादा, जमुई, बांका और भागलपुर में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पटना और आसपास के क्षेत्रों में हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा, लेकिन यहां हल्की धूप से कुछ राहत मिल सकती है.

तापमान की स्थिति

25 जनवरी को बिहार के विभिन्न जिलों में तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है. उत्तर बिहार (पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण) में अधिकतम तापमान 18-20°C और न्यूनतम तापमान 10-12°C रहेगा. दक्षिण बिहार (पटना, गया, नालंदा) में अधिकतम तापमान 20-22°C और न्यूनतम तापमान 10-12°C रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़े: पटना हाईकोर्ट ने पुलिस स्टेशनों की बदहाल स्थिति पर उठाया सवाल, मांगी प्रगति रिपोर्ट

कुल मिलाकर, 25 जनवरी शनिवार को बिहार का मौसम ठंडा, शुष्क और कोहरे से भरा रहेगा. तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का असर और अधिक महसूस होगा.