विजलेंस के नाम पर उगाही बंद व अन्य मांग को लेकर सीओ संघ का प्रदर्शन
गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर बिहार राजस्व सेवा संघ की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया. मौके पर 100 से अधिक अंचलाधिकारियों ने विधानसभा गेट संख्या-6 तक आकर अपनी मांगों को सबके सामने रखा.
संवाददाता, पटना गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर बिहार राजस्व सेवा संघ की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया. मौके पर 100 से अधिक अंचलाधिकारियों ने विधानसभा गेट संख्या-6 तक आकर अपनी मांगों को सबके सामने रखा. संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार ने पत्रकारों से कहा कि बिहार निगरानी के निशाने पर सिर्फ सीओ ही क्यों होते हैं? क्या बाकी कर्मचारी व अधिकारी दूध के धुले होते हैं? सरकार के 80 प्रतिशत कार्य करने वाले सीओ अगर बेईमान हैं, तो सरकार का कार्य कर कौन रहा है? सभी ने प्रदर्शन के दौरान यह भी कहा कि अगर निगरानी की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के बाद हाेती है, तो सजा सिर्फ 60 प्रतिशत को ही क्यों दिला पाते हैं? विधि-व्यवस्था, आपदा, अतिक्रमण, भू-विवाद, राजस्व कार्य और चुनाव पर्यवेक्षण तक सभी जिम्मेदारियां सीओ निभाते हैं. लेकिन उसके बाद भी सीओ को ही अंचल मामले में फंसाया जाता है. धरना पर मौजूद सभी सीओ ने सरकारी तंत्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार अंचल में किसी प्रकार की धांधली की बात सामने आयी, तो सीओ को निशाना बनाया जाता है. एसओपी पब्लिश करे नहीं तो फिर करेंगे आंदोलन बिहार राजस्व संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि सरकारी व्यवस्था को हर हाल में एसओपी प्रकाशित करना हाेगा, नहीं तो हम फिर आंदोलन करना शुरु कर देंगे. उन्होंने कहा कि सीओ से उगाही पूरी तरह से बंद होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
