CM Women Employment Scheme: हर शुक्रवार जीविका खाते में आएगा 10,000 जानिए किस हफ्ते आएगी आपकी किस्त

CM Women Employment Scheme: बिहार की लाखों महिलाओं के लिए खुशखबरी है. अब इंतजार खत्म होने वाला है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर शुक्रवार महिलाओं के खाते में 10,000 रुपये की पहली किस्त भेजी जाएगी. सरकार ने इसकी पूरी तारीख घोषित कर दी है.

By Pratyush Prashant | October 1, 2025 9:48 AM

CM Women Employment Scheme: 26 सितंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे, तो गहमागहमी मच गई थी. कई महिलाओं के खाते में पैसा पहुंचा भी, लेकिन बड़ी संख्या में अभी भी लाखों महिलाएं इंतजार कर रही हैं.

सवाल उठ रहे थे कि आखिर पैसा कब आएगा? अब इस पर सरकार ने स्पष्ट ऐलान कर दिया है. तय हो गया है कि अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक हर शुक्रवार किस्त का पैसा आएगा और दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक सभी पात्र महिलाओं के खाते में पैसा पहुंच जाएगा.

अब हर शुक्रवार आएगा पैसा

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक कुल 13 तारीखों को किस्त का पैसा भेजा जाएगा. 3 अक्टूबर यानी शुक्रवार से यह सिलसिला शुरू होगा और लगातार हर हफ्ते शुक्रवार को खाते में 10-10 हजार रुपये पहुंचते रहेंगे. इस बीच एक तारीख सोमवार (6 अक्टूबर) भी तय की गई है. यानी सरकार ने पूरी समय-सारिणी बना दी है, ताकि किसी भी पात्र महिला को भटकना न पड़े और वे निश्चिंत होकर इंतजार कर सकें.

इस योजना के तहत स्वरोजगार शुरू करने के लिए 1.5 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया है. जिन महिलाओं के आवेदन स्वीकार हो चुके हैं, उन सभी महिलाओं को पैसा मिलेगा. अब बिहार सरकार ने तारीखों की घोषणा कर दी है.

इसके अनुसार 13 तारीखों को निर्धारित किया गया है और 3 अक्टूबर से महिलाओं के खाते में पैसा आना शुरू हो जाएगा. 26 दिसंबर तक सभी पात्र महिलाओं के खाते में पैसा पहुंच जाएगा. किस्त तारीख द‍िन 3 अक्‍टूबर 2025 शुक्रवार, 6 अक्‍टूबर 2025 सोमवार, 17 अक्‍टूबर 2025 शुक्रवार, 24 अक्‍टूबर 2025 शुक्रवार, 31 अक्‍टूबर 2025 शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 शुक्रवार, 28 नवंबर 2025 शुक्रवार, 5 द‍िसंबर 2025 शुक्रवार, 12 द‍िसंबर 2025 शुक्रवार, 19 द‍िसंबर 2025 शुक्रवार, 26 द‍िसंबर 2025 शुक्रवार है.

क्या है ये योजना

इस योजना का मुख्य मकसद महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता देना है. पहले फेज में, महिलाओं को 10,000 रुपये की एकमुश्त राशि दी जाती है ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें. फिर लगभग छह महीने के बाद अगर उनका व्यवसाय सही तरीके से चल रहा होता है और उसमें आगे बढ़ने की संभावना होती है, तो उन्हें 2 लाख रुपये का ब्‍याजमुक्‍त लोन भी दिया जाएगा.

ग्राम संगठन (वीओ) में जाकर आवेदन करें

सरकार ने कहा है कि जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़े सभी इच्छुक सदस्य योजना का लाभ लेने के लिए अपने ग्राम संगठन (वीओ) में जाकर आवेदन करें. स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी महिलाएं जुड़ने के लिए सर्वप्रथम अपना आवेदन संबंधित ग्राम संगठन (वीओ) में उपलब्ध तय फॉर्मेट में जमा कर सकती हैं. शहरी क्षेत्र की महिलायें जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं वे अपने क्षेत्र स्तरीय संगठन (एएलएफ) या ग्राम संगठन (वीओ) द्वारा आयोजित विशेष बैठक अथवा नगर निकाय द्वारा आयोजित विशेष बैठक में भाग लेकर आवेदन कर सकती हैं.

शहरी क्षेत्र में महिलाएं यहां कर सकती हैं आवेदन

शहरी क्षेत्र की महिलाए, जो स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी है वे जीविका की वेबसाइट www.brips.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकती हैं. एक बात ध्यान रहे कि उपरोक्त तिथियों में अपरिहार्य कारणों से आंशिक परिवर्तन संभव है. लाभ अन्तरण कार्यक्रम सभी पात्र महिला लाभुकों को लाभ मिलने तक आगे भी जारी रहेगा.

दिसंबर तक हर महिला के खाते में पैसा

बिहार सरकार की इस घोषणा के बाद महिलाओं के बीच इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है. अब उन्हें पता है कि किस दिन किस्त उनके खाते में आएगी।.3 अक्टूबर से शुरू होकर 26 दिसंबर तक यह प्रक्रिया चलेगी। यानी इस पूरे दौरान हर शुक्रवार बिहार की लाखों महिलाओं के लिए खुशखबरी लेकर आएगा.

Also Read: New rules from October 1,2025: आज 1 अक्टूबर से बदल रहे रेलवे टिकट बुकिंग, यूपीआई, स्पीड पोस्ट के नियम