जदयू कार्यालय पहुंचे सीएम, कार्यकर्ताओं से मिले
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार दाेपहर अचानक केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे.
संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार दाेपहर अचानक केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ जदयू प्रदेश कार्यालय पहुंचे. उस दौरान पार्टी प्रवक्ताओं की प्रशिक्षण बैठक चल रही थी. उस बैठक में दोनों नेता शामिल हुए. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. बाद में उन दोनों नेताओं ने आपस में जदयू प्रदेश कार्यालय में करवाये गये कामकाज की चर्चा की. पार्टी नेताओं को देखकर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने 2025 में फिर से नीतीश का नारा लगाया. इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व विधान पार्षद संजय गांधी सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. इस संबंध में जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि प्रवक्ताओं का दो दिवसीय शिविर चल रहा था. यह एक रूटीन बैठक है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में किये गये विकास कार्यों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने को लेकर सभी इस बैठक में शामिल हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
