शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद

बिहार की नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में 20 नवंबर को आयोजित होगा.

By KUMAR PRABHAT | November 18, 2025 12:46 AM

पटना.

बिहार की नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में 20 नवंबर को आयोजित होगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही कई राज्यों के सीएम भी उपस्थित रहेंगे. इसे लेकर गांधी मैदान की सुरक्षा कड़ी रहेगी. गांधी मैदान को पुलिस ने सोमवार को ही अपने नियंत्रण में ले लिया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीजीपी विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चाैधरी दल-बल के साथ पहुंचे. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष पराशर, सेंट्रल रेंज आइजी जितेंद्र राणा, डीएम डाॅ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान मुख्य सचिव व डीजीपी ने सुरक्षा के कड़ी व्यवस्था करने का निर्देश अन्य अधिकारियों को दिया. सुरक्षा को लेकर अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही एसपीजी भी रहेगी. मंगलवार को एसपीजी के पटना आने की संभावना है. इसके साथ ही बम निराेधी दस्ते और डॉग स्कवॉयड ने अपने स्तर से जांच भी शुरू कर दी है. साेमवार से ही गांधी मैदान में आम लाेगाें की इंट्री पर राेक लगा दी गयी है. गेट नंबर एक से ही तमाम वीवीआइपी की इंट्री हो सकती है. साथ ही कहां-कहां वाहनों की पार्किंग होगी, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है. उस दिन सुबह से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक गांधी मैदान की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है