‘JDU में सबकुछ ठीक, RCP Singh को बधाई क्यों नहीं देंगे?-‘ मोदी कैबिनेट विस्तार के बाद बोले सीएम Nitish Kumar

nitish kumar on modi cabinet vistar: मोदी कैबिनेट विस्तार के बाद जेडीयू में मची खींचातानी के आरोप को सीएम नीतीश कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि ये सब बातें बेबुनियाद है और इनमें कोई सच्चाई नहीं है. बता दें कि मोदी कैबिनेट विस्तार में जेडीयू की ओर से आरसीपी सिंह मंत्री बने थे, जिसके बाद आरजेडी ने दावा किया था कि जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2021 5:45 PM

मोदी कैबिनेट विस्तार के बाद जेडीयू में मची खींचातानी के आरोप को सीएम नीतीश कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि ये सब बातें बेबुनियाद है और इनमें कोई सच्चाई नहीं है. बता दें कि मोदी कैबिनेट विस्तार में जेडीयू की ओर से आरसीपी सिंह मंत्री बने थे, जिसके बाद आरजेडी ने दावा किया था कि जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं है.

जनता दरबार में मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने उन आरोपों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि नीतीश कुमार ने मंत्री बनने पर आरसीपी सिंह को बधाई नहीं दी है. उन्होंने कहा कि ये पार्टी का मामला है और पार्टी में सबकुछ ठीक है.

सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि जब मैं सीएम बना तो जनता दरबार शुरू किया था, लेकिन बाद में समस्याओं का विश्लेषण कर हमने लोक शिकायत निवारण कानून पास किया और अनुमंडल स्तर पर ही इसके निदान का काम शुरू किया. लेकिन दो साल पहले लोगों ने हमसे कहा कि इसे फिर से शुरू कीजिए, जिसके बाद अब हमने यह निर्णय लिया है.

मोदी कैबिनेट में शामिल हुए थे आरसीपी सिंह- बताते चलें कि पिछले हफ्ते मोदी कैबिनेट का विस्तार हुआ था, जिसमें जेडीयू कोटे से आरसीपी सिंह मंत्री बने थे. आरसीपी सिंह को मोदी सरकार में इस्पात मंत्री बनाया गया था. वहीं सिंह के मंत्री बनने पर नीतीश कुमार ने सार्वजनिक तौर पर बधाई नहीं दी, जिसके बाद विपक्षी पार्टी राजद ने दावा किया कि जेडीयू के भीतर सबकुछ ठीक नहीं है.

Also Read: इलाज नहीं मिलने से डरा ‘ब्लैक फंगस’ का मरीज! सीधे पहुंच गया सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में

Posted By: Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version