सीएम ने बिहार को नये युग में प्रवेश कराया : जदयू

जदयू प्रदेश प्रवक्ता डाॅ अनुप्रिया यादव ने सोशल मीडिया संवाद करते हुये सोमवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण से सामाजिक क्रांति शुरू हुई है.

By RAKESH RANJAN | October 14, 2025 1:08 AM

पटना. जदयू प्रदेश प्रवक्ता डाॅ अनुप्रिया यादव ने सोशल मीडिया संवाद करते हुये सोमवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण से सामाजिक क्रांति शुरू हुई है. पिछले दो दशकों में बिहार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांव, गरीब, महिला और वंचित वर्गों के सशक्तीकरण की मिसाल पेश की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच और संवेदनशील नीति ने बिहार के गांवों को विकास, सशक्तीकरण और स्वाभिमान के नये युग में प्रवेश कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है