आज से शुरू होगा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान
राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 17 सितंबर से शुरू होगा और आगामी दो अक्तूबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत वर्षों पुराने कचरे के ढेरों को साफ करने के लिए विशेष अभियान संचालित होंगे
संवाददाता, पटना राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 17 सितंबर से शुरू होगा और आगामी दो अक्तूबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत वर्षों पुराने कचरे के ढेरों को साफ करने के लिए विशेष अभियान संचालित होंगे. नवरात्र सहित अन्य त्योहारों के दौरान पूजा पंडालों को प्लास्टिक कचरा मुक्त, स्वच्छ एवं इको फ्रेंडली बनाने पर विशेष बल दिया जायेगा. 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में गंदगी के ढेरों को चिह्नित कर वहां सफाई अभियान चलेगा. सभी अस्वच्छ जगहों को कचरा मुक्त बनाया जायेगा. 25 सितंबर को “एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान आयोजित होगा. इस दौरान सार्वजनिक स्थलों, सरकारी एवं निजी कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायत भवनों, धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों, हाट-बाजार तथा जलस्रोतों या ग्राम पंचायत, नगर निकाय द्वारा चुने गये स्थलों की सफाई की जायेगी. राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के राज्य कार्यलय से किया जायेगा. सफाई कर्मियों का होगा बीमा, स्वास्थ्य जांच भी सफाई कर्मियों के लिए सुरक्षा शिविर लगाकर उनकी स्वास्थ्य जांच, बीमा एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा. नवरात्र एवं अन्य पर्वों के दौरान उत्सव का आयोजन करने वाली पूजा समितियों को स्वच्छ और हरित त्योहार मनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. नवरात्र, दीपावली, छठ इत्यादि पर्वों में पूजा पंडालों, धार्मिक स्थलों एवं त्योहार परिसरों को ‘प्लास्टिक कचरा से मुक्त’, स्वच्छ और ‘इको फ्रेंडली” बनाने के लिए सभी आयोजकों को निर्देश दिया गया है. स्वच्छता को व्यवहार का अंग बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए विविध जन-जागरूकता गतिविधियों संचालन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
