गर्मी में मछली पालन वाले तालाबों की सफाई जरूरी: निदेशक

. मत्स्य निदेशक अभिषेक रंजन ने कहा है कि मछलीपालन को अधिक लाभकारी और वैज्ञानिक ढंग से संचालित करने से अधिक लाभ होगा.

By RAKESH RANJAN | April 16, 2025 1:56 AM

पटना . मत्स्य निदेशक अभिषेक रंजन ने कहा है कि मछलीपालन को अधिक लाभकारी और वैज्ञानिक ढंग से संचालित करने से अधिक लाभ होगा. गर्मी की शुरुआत के साथ तालाबों की साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है. इससे मछलियों को स्वच्छ वातावरण मिल जाता है. मछलियों की उचित देखभाल करते हुए तालाब में ऑक्सीजन की मात्रा बनाये रखने के उपाय किये जाएं. मछलियों के प्राकृतिक भोजन की जांच अवश्य करें. अप्रैल में तापमान बढ़ने के कारण पानी की गुणवत्ता में बदलाव आता है. विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में निदेशक ने कहा है कि अप्रैल महीने में मछलीपालन के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है