पटना वीमेंस कॉलेज : स्वच्छ कैंपस अभियान का हुआ आयोजन
सृजन का मौसम के उपलक्ष्य में पटना वीमेंस कॉलेज के इको टास्क फोर्स ने गुरुवार को स्वच्छ कैंपस अभियान नामक एक परिसरव्यापी स्वच्छता पहल का आयोजन किया
संवाददाता, पटना सृजन का मौसम के उपलक्ष्य में पटना वीमेंस कॉलेज के इको टास्क फोर्स ने गुरुवार को स्वच्छ कैंपस अभियान नामक एक परिसरव्यापी स्वच्छता पहल का आयोजन किया. इस पहल के तहत, छात्राओं ने साइंस ब्लॉक के साथ-साथ कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और आसपास के क्षेत्रों की सफाई में सक्रिय रूप से भाग लिया. सभी कूड़े और कचरे को सावधानीपूर्वक हटाया गया. यह कार्यक्रम इको टास्क फोर्स के सचिव डॉ सुमित रंजन और सिस्टर लुवीना एसी के नेतृत्व में आयोजित किया गया. जूलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ शोभा श्रीवास्तव ने विभाग के अन्य संकाय सदस्यों के साथ मिलकर, छात्राओं की समर्पित सेवा के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया और उनकी पहल की सराहना की, इसे पर्यावरणीय जिम्मेदारी का एक जीवंत उदाहरण बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
