क्लैट आवेदन तिथि बढ़ी, अब सात तक करें आवेदन

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है.

By ANURAG PRADHAN | November 2, 2025 7:39 PM

संवाददाता, पटना: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है. एनएलयू के कंसोर्टियम ने ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब सात नवंबर कर दी है. पहले तय समय सीमा 31 अक्तूबर थी, जिसे अब सात नवंबर तक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कंसोर्टियम द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, क्लैट सात दिसंबर को दोपहर दो बजे से चार बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा देश की 25 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) लॉ प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. कंसोर्टियम ने कहा कि सत्र 2026–27 में शुरू होने वाले सभी पांच-वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी व एलएलएम प्रोग्राम्स में प्रवेश केवल क्लैट 2026 के माध्यम से ही होगा. किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार clat@consortiumofnlus.ac.in पर इमेल कर सकते हैं या 080-47162020 पर सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है