होलिका दहन की रात पटना में दो गुटों के बीच झड़प में फायरिंग, सब्जी बेचकर लौट रही महिला को लगी गोली

Patna News: होलिका दहन की रात पटना में दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान गोलीबारी और पथराव हुआ जिसमें रास्ते से गुजर रही एक महिला को गोली लग गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 14, 2025 8:49 AM

Patna News: पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी में भी एक घटना सामने आयी है. जहां गुरुवार की देर रात को दो पक्षों में झड़प हो गयी. इस दौरान पथराव और गोली चलने की बात सामने आ रही है. इस गोलीबारी के दौरन रास्ते से गुजर रही एक महिला बुरी तरह जख्मी हुई है. जानकारी सामने आ रही है कि महिला को गोली लगी है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

दो लोगों की झड़प में चली गोली

होलिका दहन के बीच पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात को दो गुट आपस में उलझ गए. इस दौरान पथराव और फायरिंग भी मौके पर हुई. वहीं एक महिला को इस दौरान गोली लग गयी जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

ALSO READ: पटना में होलिका दहन के बीच हत्या, अपराधियों ने ऑटो रोककर दो लोगों को गोलियों से भूना, एक की मौत

सब्जी बेचने वाली महिला को लगी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, मलाही पकड़ी में दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद छिड़ा. विवाद इस कदर बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गयी. इस दौरान कुछ और लोग घटनास्थल पर जमा हुए. मारपीट में ही एक शख्स ने गोली चला दी. उसी दौरान एक महिला रास्ते से गुजर रही थी. गोली उस महिला को जा लगी. बताया जा रहा है कि महिला सब्जी बेचकर रोज की तरह अपने घर लौट रही थी.

पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति पर नियंत्रण बना

वहीं महिला को गोली लगी तो सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. गुस्से से आगबबूला हुए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. कुछ लोगों को गिरफ्तार किए जाने की भी जानकारी सामने आ रही है.