अब सहकारी बैंकों से किसान व आम नागरिक करा सकेंगे बीमा

सहकारी बैंकों से किसानों और आमजनों को बीमा सुविधा प्रदान करने के लिए दी बिहार स्टेट को-आपरेटिव बैंक लि. और इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. के बीच मंगलवार को करार हुआ

By DURGESH KUMAR | January 6, 2026 7:21 PM

संवाददाता, पटना

सहकारी बैंकों से किसानों और आमजनों को बीमा सुविधा प्रदान करने के लिए दी बिहार स्टेट को-आपरेटिव बैंक लि. और इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. के बीच मंगलवार को करार हुआ. इसके तहत को-ऑपरेटिव बैंक लि. से उसके ग्राहकों और दूसरे लोगों को विभिन्न बीमा कंपनी के उत्पाद सीधे उपलब्ध हो जायेंगे. पटना स्थित बैंक मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ प्रमोद कुमार ने किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने ””””””””सहकारी बीमा सेवाएं”””””””” शुरू की हैं. इससे किसानों को बीमा कवरेज उपलब्ध कराया जा रहा है. मंत्री ने किसानों के हित में कार्य करने लिए बीमा कंपनी से अनुरोध किया. सभी पंचायतों में इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

इस दौरान बिहार राज्य सहकारी बैंक लि. के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अब बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि. अपने ग्राहकों को विभिन्न बीमा कंपनी के उत्पाद सीधे ग्राहकों एवं आम जन को उपलब्ध करवा सकता है. कंपोजिट निबंधन के तहत बैंक जनरल, स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवा पायेगा. अब किसान एवं आम जन नजदीकी बैंक की शाखा से इंश्योरेंस करा पायेंगे. एकरारनामे पर उप महाप्रबंधक श्रीन्द्र नारायण एवं कंपनी की ओर से विपुल गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट, इफको टोकियो ने किया. मौके पर विधायक सह अध्यक्ष नालंदा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लि. के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार, अपर सचिव अभय कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह, एके पालीवाल, विपुल गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है