मेडिकल में एडमिशन के लिए तीसरे राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग नौ तक

अंडरग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग के तीसरे चरण की ऑनलाइन आवेदन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया नौ अक्तूबर रात 10 बजे तक चलेगी.

By DURGESH KUMAR | October 5, 2025 8:19 PM

संवाददाता, पटना: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग के तीसरे चरण की ऑनलाइन आवेदन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया नौ अक्तूबर रात 10 बजे तक चलेगी. जिन अभ्यर्थियों ने पहले पंजीकरण या शुल्क जमा नहीं किया है, वे इस चरण में आवेदन कर सकते हैं. यह काउंसेलिंग सरकारी और निजी मेडिकल-डेंटल व वेटरनरी कॉलेजों की खाली सीटों के लिए होगी. आवेदन, शुल्क भुगतान और अन्य विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट (http://bceceboard.bihar.gov.in) पर उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है