चिराग ने पत्र लिख कर की कार्रवाई की मांग

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी के जगन्नाथपुर में नाबालिग दलित लड़की से रेप और हत्या के मामले में अब एनडीए के घटक दल लोजपा (रा) ने भी राज्य की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

By RAKESH RANJAN | June 5, 2025 2:04 AM

संवाददाता,पटना मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी के जगन्नाथपुर में नाबालिग दलित लड़की से रेप और हत्या के मामले में अब एनडीए के घटक दल लोजपा (रा) ने भी राज्य की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया है.बुधवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है.उन्होंने दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या में शामिल सभी बलात्कारियों को तुरंत गिरफ्तार कर और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है