Gopal Khemka: गोपाल खेमका मर्डर केस पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले- ‘अगर पॉश इलाके का ऐसा हाल है तो गांव का…’,

Gopal Khemka: बिहार की राजधानी पटना के सबसे सुरक्षित इलाके में गोपाल खेमका के मर्डर के बाद से प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष भी लगातार लॉ एंड आर्डर को ध्वस्त बता रहा है. इसी बीच एनडीए में शामिल चिराग पासवान ने कारोबारी के मर्डर पर बयान दिया है.

By Paritosh Shahi | July 6, 2025 3:57 PM

Gopal Khemka: बिहार की राजधानी पटना में बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद से कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है. तेजस्वी यादव, पप्पू यादव, राजेश राम समेत विपक्ष के सभी नेता लगातार हमलावर हैं. अब एनडीए में सहयोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चिंता जाहिर की है.

क्या बोले चिराग पासवान

बिना किसी का नाम लिए चिराग ने कहा, “जिस तरह बिहार में अपराध बढ़े हैं, और कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई है, यह चिंता का विषय है. अगर पटना के पॉश इलाके में ऐसी घटना हुई है, तो हम कल्पना ही कर सकते हैं कि गांवों में क्या हो रहा होगा.”

चिराग ने कहा, “सुशासन के लिए जानी जाने वाली सरकार के राज में ऐसी घटनाएं होना चिंताजनक है, तब विपक्ष को बोलने का मौका मिलेगा. ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कार्रवाई की जरूरत है.”

चिराग की पार्टी के सांसद ने भी उठाया था सवाल

गोपाल खेमका मर्डर पर इससे पहले राजेश वर्मा ने भी बिहार सरकार पर सीधा हमला बोला था. राजेश ने कहा था, “बिहार में व्यापारी और वैश्य समाज सुरक्षित नहीं है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

तेजस्वी यादव बोले- अब तक 65,000 हत्याएं हो चुकी है

कारोबारी मर्डर केस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा, “एनडीए के शासन में अब तक 65,000 हत्याएं हो चुकी है फिर भी मंगलराज है. मजाल है, सरकार किसी घटना पर कोई व्यक्तव दे सकें?”

बता दें कि शुक्रवार की देर रात 11: 20 मिनट पर गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से रामगुलाम चौक के समीप कटारुका निवास के गेट पर पहुंचे थे. यहां छठे तल्ले पर उनका फ्लैट है. गेट के पास ही पहले से घात लगाए शूटर ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गये. मृत कारोबारी के घरवालों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें: पटना मेट्रो को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट, 15 जुलाई तक पूरा हो जायेगा यह काम