लोजपा में अंतिम निर्णय के लिए चिराग पासवान अधिकृत
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया है.
संवाददाता, पटना लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत कर दिया है. एनडीए के घटक दल लोजपा (आर) की गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस बैठक में पार्टी ने कम से कम 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट की है. पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी सांसद अरुण भारती ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी पदाधिकारियों में आम सहमति बनी है कि बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चिराग पासवान जो भी निर्णय लेंगे, वह हम सभी के लिए स्वीकार्य होगा. समस्तीपुर से लोजपा की सांसद शांभवी चौधरी ने बताया कि हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सभी महत्वपूर्ण निर्णय, सीट बंटवारा आदि विधानसभा चुनाव से जुड़े अधिकार सौंप दिये हें. आज होनेवाली लोजपा की बैठक हुई स्थगित केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के बीच करीब 25 मिनट तक गुरुवार की रात को तीसरे दौर की बैठक चली. इससे पहले केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय दिन में दो बार लोजपा नेता के घर गये थे. सूत्रों ने बताया कि धर्मेंद्र प्रधान से रात की मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने 10 अक्तूबर को प्रस्तावित लोजपा (रामविलास) की बैठक स्थगित कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
