विस चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं से मिले मुख्यमंत्री
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार काे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की.
आज एनडीए नेताओं से करेंगे मुलाकात
संवाददाता, पटनाविधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार काे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. भाजपा नेता शाम चार बजे मुख्यमंत्री आवास गये और वहां विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर गहन मंथन किया. बुधवार को मुख्यमंत्री एनडीए के बाकी घटक दलों के नेताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे. मंगलवार की बैठक में भाजपा नेताओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के कामकाज का आम लोगों के बीच प्रचार प्रसार को लेकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री के काम को लेकर 30 पन्ने की किताब प्रकाशित की गयी है. एक दूसरी किताब नौ पन्ने की है. इन दोनों किताबों में मुख्यमंत्री के 20 साल के शासन काल के दौरान किये गये कार्याें की जानकारी दी गयी है. मुलाकात करने वालों में सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, डॉ दिलीप जायसवाल, अवधेश नारायण सिंह आदि शामिल रहे.जनता तय करेगी कि उसे एक सीएम चाहिये या साढ़े पांच : सम्राट
पटना.
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार की जनता तय करेगी कि उसे एक मुख्यमंत्री चाहिये सा साढ़े पांच सीएम. सोशल मीडिया एक्स पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार को साढ़े पांच सीएम नहीं चाहिये. अपने पोस्ट में एक ओर सम्राट चौधरी ने एक फ्रेम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पोस्टर नुमा तस्वीर पोस्ट की और दूसरी ओर राजद के फ्रेम में तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेज प्रताप, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य की पोस्टरनुमा तस्वीर जारी करते हुए कहा कि एक ओर एनडीए से जनता के समक्ष एक मुख्यमंत्री का विकल्प है. वहीं दूसरी ओर राजद में साढे पांच सीएम का विकल्प. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने यह तय कर लिया है कि उसे साढ़े पांच सीएम वाली सरकार नहीं चाहिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
