91 गंगा घाट, 62 तालाबों में छठव्रती देंगे अर्घ

छठ व दीपावली को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. पटना नगर निगम प्रशासन ने साफ-सफाई से लेकर छठ घाटों व तालाबों की मरम्मत के लिए अंचलवार टेंडर जारी कर दिया है.

By DURGESH KUMAR | September 12, 2025 12:40 AM

पटना. छठ व दीपावली को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. पटना नगर निगम प्रशासन ने साफ-सफाई से लेकर छठ घाटों व तालाबों की मरम्मत के लिए अंचलवार टेंडर जारी कर दिया है. विभिन्न स्थायी व अस्थायी घाटों की मरम्मत व सौंदर्यीकरण के लिए संबंधित अभियंताओं द्वारा स्थल निरीक्षण करने के बाद इस वर्ष शहर में 91 गंगा घाटों व 62 तालाबों को तैयार किया जायेगा, जिसमें व्रती अर्घ दे सकेंगे. बता दें कि गंगा का जल स्तर कम नहीं होने से कई घाटों को खतरनाक घाट में शामिल किया गया है. जिन घाटों पर व्रती सुरक्षित अर्घ दे सकेंगे. उनके लिए ही टेंडर जारी किया गया है. वहीं, तालाबों में मानिकचंद तालाब, कच्ची तालाब, बीएमपी तालाब और मंगल तालाब जैसे बड़े और स्थायी तालाब के साथ पार्क या खाली प्लॉट में बनने वाले अस्थायी तालाब घाट भी शामिल हैं. लगभग सभी घाटों को दीपावली तक तैयार कर लिया जायेगा.घर बैठे मिलेगी घाटों की जानकारी लोगों को घर बैठे भी छठ घाट की जानकारी मिलेगी. इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जायेगा. इसके लिए सिर्फ हाइ का एक मैसेज भेजना होगा. भाषा का चयन करने के बाद, सेवाओं की एक सूची सामने आयेगी, जिसमें से आपको लोकेशन साझा करना होगा. आपको अपने घर से सबसे नजदीकी छठ घाट की जानकारी और वहां तक पहुंचने का रास्ता भी मिल जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है