पार्क व जू में भी व्रतियों ने की सूर्य उपासना

पार्क व जू में भी व्रतियों ने की सूर्य उपासना की और भगवान भाष्कर की पूजा की..

By KUMAR PRABHAT | October 29, 2025 12:50 AM

पटना.

जू व शहर के पार्कों बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंचे और पूरे विधि-विधान के साथ उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर घर, परिवार, समाज और देश की सुख समृद्धि की कामना की.

पटना जू और विभिन्न पार्कों में मनाया गया छठ :

शहर के 20 पार्क जिनमें शिवाजी पार्क, जे सेक्टर पश्चिमी पार्क, 100 एमआइजी पार्क, शहीद किशोर कुणाल पार्क, डिफेंस कॉलोनी पार्क, ग्रीन पार्क, सेक्टर-8 पार्क संख्या-1, पार्क संख्या जी-22, रेंटल फ्लैट-34 पार्क, मुन्ना पाठक पार्क, जनता फ्लैट पार्क, रामसुंदर दास पार्क, डॉ कॉलोनी पार्क, प्रोफेसर कॉलोनी पार्क आदि शामिल हैं. साथ ही पटना जू में व्रतियों की भीड़ रही. पार्कों और जू में हजारों की संख्या में व्रतियों ने डूबते और उगते सूर्य को अर्घ दिया.पटना जू : दोपहर के एक बजते ही बड़ी संख्या में व्रती गेट के पास एकत्रित हो गये थे. दोपहर 1:30 बजे सभी के लिए गेट खोला गया. एमआइजी पार्क में छठ पूजा के अवसर पर कंकड़बाग स्थित 100 एमआइजी पार्क में भी इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है