अरवल व जहानाबाद जिले के बॉर्डर पर बने चेकिंग प्वाइंट

जिले से सटे दो जिले अरवल व जहानाबाद में बिहार विधानसभा का चुनाव 11 नवंबर को है.

By KUMAR PRABHAT | November 10, 2025 12:56 AM

पटना.

जिले से सटे दो जिले अरवल व जहानाबाद में बिहार विधानसभा का चुनाव 11 नवंबर को है. अरवल जिले में दो और जहानाबाद जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं. दोनों जिले से सटे पटना जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. आने जानेवालों पर पुलिस नजर रख रही है. स्थानीय थाने की पुलिस अर्द्धसैनिक बलों के साथ लगातार गश्त कर रही है. थानों को लगातार वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया है. सीमाओं पर बने चेक पोस्ट पर पुलिस बल सक्रिय है. इसका मकदसद यह है कि पटना जिले से कोई भी हथियारबंद अपराधी, शराब तस्कर व असामाजिक तत्व इन दोनों जिलों में चुनाव के दौरान गड़बड़ी न कर सके. ये चेकिंग 11 नवंबर की शाम तक जारी रहेगा जब तक कि इवीएम संबंधित जिले के स्ट्रांग रूम में न पहुंच जाए. . पटना सेंट्रल रेंज के आइजी जितेंद्र राणा ने कहा कि अरवल और जहानाबाद की सीमाओं पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. सघन सर्च ऑपरेशन शुरु हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है