बिहार की भालाई के लिए बदलाव जरूरी : मुकेश सहनी

वीआइपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बुधवार को चुनावी रैलियों में महागठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की.

By RAKESH RANJAN | October 30, 2025 12:59 AM

संवाददाता, पटना वीआइपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बुधवार को चुनावी रैलियों में महागठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की. मुजफ्फरपुर के सकरा में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते हुए कहा कि बदलाव का यह सही समय है. उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें नया बिहार बनाना है. उन्होंने कहा कि 20 साल से चल रही इस खटारा सरकार को बिहार की भलाई के लिए बदलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं पर यह जवाबदेही है कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए. आज बिहार के युवाओं को शिक्षा, रोजगार के लिए अन्य राज्यों में जाना पड़ता है. इस दर्द को मैंने खुद महसूस किया है, इस कारण मुझे यहां के युवाओं को इस मझधार से बाहर निकालना है. सहनी ने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि आज जो कह रहा हूं, उसे पूरी ताकत लगाकर पूरा भी करूंगा और बेहतर बिहार बनाकर दिखाऊंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है