डीएलएड प्रवेश परीक्षा के केंद्र में हुआ बदलाव
राज्य के डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है.
By KUMAR PRABHAT |
September 13, 2025 10:04 PM
संवाददाता, पटना
...
राज्य के डीएलएड प्रशिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है. 14 से 27 सितंबर तक चलने वाली परीक्षा अराध्या ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर, मिथिला कॉलोनी अयोध्या नगरी, पिलर नंबर 263 के सामने सिकंदरपुर दीघा में आयोजित होगी, लेकिन बोर्ड ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि अपरिहार्य कारण से इस केंद्र पर परीक्षा को रद्द किया गया है. बोर्ड ने कहा है कि जिस परीक्षार्थी को यह केंद्र आवंटित किया गया था उनके लिए पुनर्निधारित परीक्षा के विवरण युक्त संशोधित प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com और https://biharboardonline.com पर अपलोड है. बोर्ड ने कहा है कि उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अद्यतन प्रवेश पत्र ही मान्य होगा. इसके अलावा अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है