गेट रजिस्ट्रेशन तिथि में बदलाव, अब 28 से करना होगा आवेदन
आइआइटी गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 की रजिस्ट्रेशन तिथि में बदलाव किया है.
By DURGESH KUMAR |
August 24, 2025 7:47 PM
पटना:
...
आइआइटी गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 की रजिस्ट्रेशन तिथि में बदलाव किया है. पहले जहां आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होनी थी, अब यह 28 अगस्त से शुरू होगी. वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर अधिसूचना जार कर दी गयी है. उम्मीदवार अब 28 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे. जबकि लेट फीस के साथ आवेदन करने का मौका 29 सितंबर से नौ अक्तूबर तक मिलेगा. आइआइटी गुवाहाटी ने जानकारी दी है कि गेट 2026 परीक्षा सात, आठ, 14 और 15 फरवरी को आयोजित की जायेगी. गेट 2026 परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जायेगी. परीक्षा 9:30 बजे से 12:30 बजे और 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगा. एडमिट कार्ड दो जनवरी से उपलब्ध होगा. वहीं, गेट 2026 रिजल्ट 19 मार्च को जारी किया जायेगा. जबकि स्कोर कार्ड 27 मार्च से 31 मई 2026 तक डाउनलोड कर सकेंगे. इस बार गेट 2026 लगभग 30 विषयों के लिए आयोजित की जायेगी, जिनमें कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल समेत कई अन्य शामिल हैं. इसके अलावा, इस साल इंजीनियरिंग साइंसेज पेपर में एनर्जी साइंस का नया सेक्शन भी जोड़ा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है