Video: ‘हम दिल्ली निकलने वाले थे, पुलिस ने उठा लिया…’ गैंगस्टर चंदन मिश्रा के हत्यारोपी का Live कबूलनामा
Video: पटना के पारस अस्पताल में हुए गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस पटना लेकर आ रही है. आरोपी निशु खान ने मीडिया के सामने कई सवालों के जवाब दिए हैं.
Video: पटना के पारस अस्पताल में हुई गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश मुख्य शूटर तौसिफ उर्फ बादशाह के मौसेरे भाई निशु खान के पटना के समनपुरा स्थित फ्लैट में बनी थी. पुलिस का यह दावा है. हालांकि निशु इस दावे को गलत बता रहा है. जब कोलकाता से मुख्य शूटर समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो शूटर बादशाह के भाई निशु ने कैमरे के सामने कई राज उगले. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि निशु के ही फ्लैट में यह प्लानिंग हुई थी कि चंदन मिश्रा की हत्या अस्पताल में कैसे की जाए. उसके बाद अगले दिन सुबह शूटरों ने पारस अस्पताल में घुसकर चंदन मिश्रा का मर्डर किया. गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बातचीत में निशु ने बताया कि वो सभी दिल्ली जाने की तैयारी में थे लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Chandan Kumar Mishra murder case | Accused Nishu Khan says "… My brother Taushif informed me after he committed this crime. My mind stopped working after I learned this. I don't know the purpose of this murder; I didn't even ask him about it. I… pic.twitter.com/5pIpM3h5gk
— ANI (@ANI) July 20, 2025
