बदमाशों ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की उपनिदेशक से चेन व लाॅकेट छीना
कंकड़बाग थाने के पास राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की उपनिदेशक जूही कुमारी के गले से बदमाशों ने सोने की चेन व लॉकेट झपट ली
-कंकड़बाग थाने की समीप हुई घटना संवाददाता, पटना कंकड़बाग थाने के पास राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की उपनिदेशक जूही कुमारी के गले से बदमाशों ने सोने की चेन व लॉकेट झपट ली. यह घटना शुक्रवार को दिनदहाड़े 1.30 बजे घटित हुई. जूही कुमारी अपने माता-पिता का इलाज कराने के लिए कंकड़बाग थाने के पास स्थित एक निजी अस्पताल में गयी थी. इस दौरान डॉक्टर ने दोनों का कुछ टेस्ट कराने को कहा. इसके बाद जूही अस्पताल से बाहर निकली और नारियल पानी पीने लगी. इसी दौरान बुलेट पर सवार एक युवक पहुंचा और झपट्टा मार कर सोने की चेन व लॉकेट खींचते हुए भाग गया. बाइक सवार बदमाश ने हेलमेट पहने हुये था. जूही के अनुसार चेन और लॉकेट की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये के आसपास है. जूही गर्दनीबाग थाने के यारपुर, डीवीसी कॉलोनी स्थित पवित्रा अर्पाटमेंट में रहती हैं. उनके बयान पर अज्ञात बुलेट सवार बदमाश के खिलाफ में कंकड़बाग थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
