परसरमा से अररिया 102 किमी लंबाई में दो लेन में ब्राउनफील्ड अपग्रेडेशन के लिए केंद्र ने दी 1547.55 करोड़ रुपये की मंजूरी

केंद्र सरकार ने एनएच 327इ पर परसरमा से अररिया करीब 102.193 किमी लंबाई के पेव्ड शोल्डर सहित दो लेन में ब्राउनफील्ड अपग्रेडेशन कार्य के लिए 1547.55 करोड़ रुपये की लागत के साथ मंजूरी दी है

By DURGESH KUMAR | September 16, 2025 7:44 PM

संवाददाता, पटना

केंद्र सरकार ने एनएच 327इ पर परसरमा से अररिया करीब 102.193 किमी लंबाई के पेव्ड शोल्डर सहित दो लेन में ब्राउनफील्ड अपग्रेडेशन कार्य के लिए 1547.55 करोड़ रुपये की लागत के साथ मंजूरी दी है. यह परियोजना सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज, रानीगंज जैसे घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रों के लिए बाइपास के साथ बनायी जायेगी. इससे भारी वाहनों का दबाव इन शहरों पर कम होगा और यातायात अधिक सुरक्षित व सुगम होगी. यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से दी है.

केंद्रीय मंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि इस मार्ग विकास परियोजना से न सिर्फ यात्रा के समय और ईंधन की बचत होगी, बल्कि क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी. इस परियोजना से विशेष रूप से मखाना, मत्स्यपालन, मक्का, दुग्ध उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण और अन्य छोटे उद्यमों को लाभ होगा, जो इस क्षेत्र की पारंपरिक और प्रमुख आजीविका का स्रोत हैं. बेहतर कनेक्टिविटी से किसानों और व्यापारियों को अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में सुविधा होगी, जिससे स्थानीय उद्योगों, कृषि और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. यह परियोजना वर्तमान की जरूरतों को पूरा करेगी, साथ ही भविष्य की ट्रैफिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक सतत और दूरदर्शी समाधान भी प्रदान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है