किलकारी बिहार बाल भवन में तीन दिवसीय सीसीआरटी छात्रवृत्ति साक्षात्कार आज से
4 से 6 जनवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में पटना सहित बिहार के विभिन्न प्रमंडलीय बाल भवनों से आये 100 से अधिक प्रतिभाशाली बच्चे भाग ले रहे हैं
संवाददाता,पटना भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग की ओर से संचालित प्रतिष्ठित सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना के तहत किलकारी बिहार बाल भवन, पटना में साक्षात्कार और प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. 4 से 6 जनवरी तक चलने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में पटना सहित बिहार के विभिन्न प्रमंडलीय बाल भवनों से आये 100 से अधिक प्रतिभाशाली बच्चे भाग ले रहे हैं. ये बच्चे संगीत, नृत्य, नाटक, चित्रकला, मूर्तिकला, शिल्प और रचनात्मक लेखन जैसी विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस चयन प्रक्रिया में पूर्व से छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहे लगभग 20 बच्चे भी शामिल हैं, जिनके प्रदर्शन का मूल्यांकन नवीनीकरण के उद्देश्य से किया जा रहा है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य 10 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों की पहचान कर उन्हें भारतीय सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करना है. चयनित विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 3,600 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है, जबकि संबंधित गुरु या संस्था को 9,000 रुपये तक के प्रशिक्षण शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाती है. यह छात्रवृत्ति प्रतिभा और संतोषजनक प्रगति के आधार पर 20 वर्ष की आयु या स्नातक डिग्री तक जारी रह सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
