छात्रों की करियर से जुड़ी समस्याओं का निदान करेगा सीबीएसइ
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस डैशबोर्ड और काउंसेलिंग हब एंड स्पोक स्कूल मॉडल की शुरुआत की है
संवाददाता, पटना केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस डैशबोर्ड और काउंसेलिंग हब एंड स्पोक स्कूल मॉडल की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन को अधिक सुलभ बनाना और उनके मानसिक-सामाजिक कल्याण को मजबूत करना है. बोर्ड की ओर से बताया गया कि इसका लक्ष्य ऐसा गाइडेंस सिस्टम तैयार करना है जो प्रौद्योगिकी आधारित, समावेशी और भविष्य के लिए उपयुक्त हो. सीबीएसइ के सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि बदलते शिक्षा परिदृश्य में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत, शैक्षणिक और करियर से जुड़ी चुनौतियों के लिए तैयार करना बेहद जरूरी है. बोर्ड की ओर से कहा गया कि यह डैशबोर्ड छात्रों, शिक्षकों और स्कूल लीडर्स के लिए कई उपयोगी सुविधाएं और जानकारियां प्रदान करता है. इस डैशबोर्ड का लिंक भी बोर्ड की ओर से जारी किया गया है. काउंसेलिंग हब एंड स्पोक स्कूल मॉडल की विस्तार से जानकारी भी दी गयी है. इसमें इसकी संरचना, जिम्मेदारियां और निगरानी व्यवस्था की जानकारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
