सीबीएसइ : मूल्यांकन की समयावधि कम करने और अधिक सटीकता के लिए होगा डिजिटल मूल्यांकन
वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा में कुछ क्षेत्रीय ऑफिस में पायलट प्रोजेक्ट के तहत उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन किया जायेगा.
संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है. बोर्ड जल्द ही इसके लिए एजेंसियों का चयन करेगा. वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा में कुछ क्षेत्रीय ऑफिस में पायलट प्रोजेक्ट के तहत उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन किया जायेगा. यह निर्णय सीबीएसइ की गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिया है. बैठक में सदस्यों ने सुझाव दिया कि बोर्ड के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में कुछ विषयों में पायलट प्रोजेक्ट पूरी होने के बाद सभी विषयों में ऑन-स्क्रीन मूल्यांकन लागू किया जाये.पहले भी बोर्ड की ओर से की गयी डिजिटल मूल्यांकन
बोर्ड की ओर से पहले भी उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के समय को कम करने और मूल्यांकन में अधिक परफेक्शन लाने के लिए वर्ष 2014 में कुछ क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत 10वीं बोर्ड परीक्षा और वर्ष 2015 में दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में 12वीं बोर्ड परीक्षा के चुनिंदा विषयों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं के डिजिटल मूल्यांकन को लागू किया था. मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई ने यह निर्णय भी लिया है कि उत्तर पुस्तिकाओं के डिजिटल मूल्यांकन के लिए बोर्ड ऐसे सेवा प्रदाताओं का चयन करेगा, जिनके पास बोर्ड, विश्वविद्यालयों या केंद्र, राज्य सरकार के नियंत्रण वाले परीक्षा निकायों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं के डिजिटल मूल्यांकन का पहले से अनुभव प्राप्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
