सीबीएसइ : डमी स्कूलों पर की जायेगी सख्त कार्रवाई, एनसीइआरटी की किताबें पढ़ाने को दिया निर्देश
सीबीएसइ की ओर से स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि स्कूलों में बच्चों को एनसीइटआरटी किताबों से ही पढ़ाएं
संवाददाता, पटना सीबीएसइ की ओर से स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि स्कूलों में बच्चों को एनसीइटआरटी किताबों से ही पढ़ाएं. रिफ्रेंस के रूप में अन्य किताबों का सहारा लिया जा सकता है. सभी स्कूलों प्रबंधकों को बोर्ड के डायरेक्टरी के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित करने पर सबसे अधिक फोकस करना है. उन्होंने कहा कि एसी शिकायत भी मिल रही है कि कई डमी स्कूल भी चल रहे हैं. डमी स्कूलों का निरीक्षण कर बोर्ड सख्त कार्रवाई करेगा. वैसे स्कूल जहां एक ही पंजीकरण संख्या के तहत कई शाखाएं संचालित की जा रही हैं, उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही उचित बुनियादी ढांचे के बिना और विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रहने वाले स्कूलों पर भी बोर्ड की ओर से कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
