सीबीएसइ : कम उम्र से ही विद्यार्थियों में विकसित की जायेगी पढ़ने की आदत

कम उम्र में ही विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए सीबीएसइ ने स्कूलों को जोर देने के लिए कहा है.

By AMBER MD | June 13, 2025 6:33 PM

संवाददाता, पटना

कम उम्र में ही विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए सीबीएसइ ने स्कूलों को जोर देने के लिए कहा है. बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देश में बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित कैसे की जाये. इसके लिए स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. इसमें स्कूली बच्चे रीडिंग डे प्लेज भी पढ़ेंगे, जिसमें वे खुद में पढ़ने की आदत विकसित करने का संकल्प लेंगे. बोर्ड के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों में कम उम्र से ही पढ़ने की आदत विकसित करने के महत्व पर जोर दिया है. इस संदर्भ में पीएन पणिक्कर फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय पठन दिवस के अवसर पर पठन माह का आयोजन किया जायेगा. राष्ट्रीय पठन दिवस 19 जून को मनाया जायेगा और पठन माह 19 जून से 18 जुलाई 2025 तक चलेगा. बोर्ड ने 30वें राष्ट्रीय पठन दिवस के अवसर पर स्कूलों को विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने का सुझाव दिया है. ये गतिविधियां 19 जून से 18 जुलाई 2025 तक आयोजित की जायेंगी.

इन गतिविधियों को आयोजित कराने का दिया निर्देश

सभी विद्यालयों की शुरुआत 19 जून को विद्यालय असेंबली में रीडिंग डे प्रतिज्ञा के साथ होगी. पढ़ने को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्री-प्राइमरी और प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों के लिए चित्रकला और ड्रॉइंग प्रतियोगिता होगी. इसके अलावा जुलूस और पद यात्राएं, संगोष्ठी और कार्यशालाएं, पुस्तक प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जायेगा. स्कूलों में प्रसिद्ध लेखकों को आमंत्रित करके वाद-विवाद का आयोजन किया जा सकता है. स्कूलों में लगभग 50 पुस्तकों के साथ पीएन पणिक्कर रीडिंग कॉर्नर स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. शराब और नशीले पदार्थों के विरुद्ध कार्यक्रम, मास रन, नुक्कड़ नाटकों व बच्चों के द्वारा पढ़ी गयी पुस्तकों पर चर्चा का भी आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है