सीबीएसइ ने कैरियर गाइडेंस डैशबोर्ड किया लांच

अब सीबीएसइ स्कूली बच्चों को कैरियर की जानकारी देगा. इसके लिए कैरियर गाइडेंस डैशबोर्ड तैयार किया गया है.

By ANURAG PRADHAN | August 7, 2025 9:46 PM

पटना. अब सीबीएसइ स्कूली बच्चों को कैरियर की जानकारी देगा. इसके लिए कैरियर गाइडेंस डैशबोर्ड तैयार किया गया है. बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से ही इसे शुरू करेगा. कैरियर गाइडेंस डैशबोर्ड और कांउसेलिंग हब एंड स्पोक स्कूल मॉडल नाम से दो फ्लैगशिप मॉडल शुरू होगा. कैरियर डैशबोर्ड बोर्ड की वेबसाइट https://cbsecareerguidance.in/ पर यह लाइव कर दिया गया है. इस डैशबोर्ड से स्टूडेंट्स कैरियर संबंधी उलझनों को सुलझायेंगे. सीबीएसइ के चेयरपर्सन राहुल सिंह ने बताया कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्कूली शिक्षा में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम हैं. उन्होंने बताया कि यह दोनों कार्यक्रम तकनीक-संचालित, समावेशी और टिकाऊ हैं और सभी हितधारकों की सहभागिता से इन्हें और बेहतर बनाया जायेगा. सचिव आइएएस हिमांशु गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में स्कूलों में संरचित कैरियर और मानसिक स्वास्थ्य सहयोग तंत्र की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि स्कूलों को छात्रों को शैक्षणिक, व्यक्तिगत और कैरियर संबंधी चुनौतियों से निपटने के लिए सशक्त बनाना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है