CBSE ने प्रश्न-पत्र पैटर्न में किया बदलाव, नहीं रहेगा चार-चार अंकों के प्रश्न

CBSE के अनुसार दो अंक के प्रश्नों का उत्तर 30 से 50 शब्दों में देना है. वहीं, तीन अंक के प्रश्न का उत्तर 50 से 80 शब्दों में देना है. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 80 से 120 शब्दों में दिया जाना हैं. इससे पहले बोर्ड ने 10वीं व 12वीं का सैंपल पेपर भी जारी किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2022 5:59 AM

पटना. सीबीएसइ ने 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक परीक्षा 2023 का नया प्रश्न-पत्र पैटर्न सोमवार को जारी कर दिया है. बोर्ड ने इस बार प्रश्नों के पैटर्न में भी बदलाव किया है. बोर्ड की ओर से जारी प्रश्न-पत्र पैटर्न में कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं. इस बार10वीं और 12वीं के 2023 की बोर्ड परीक्षा में चार और पांच अंक के प्रश्नों की संख्या पहले से कम रहेगी.

गणित विषय में पांच अंक के प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे

इस बार होने वाली परीक्षा में 10वीं विज्ञान और गणित विषय में पांच अंक के प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे. वहीं सामाजिक विज्ञान में चार अंक के प्रश्न नहीं पूछे जायेंगे. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न केवल पांच अंक के ही रहेंगे. वहीं 12 वीं केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स में चार अंक के प्रश्न नहीं रहेगा. इसके साथ बोर्ड ने इस बार प्रश्न का उत्तर देने के लिए शब्द सीमा भी स्टूडेंट्स को बताया है.

दो अंक के प्रश्नों का उत्तर 30 से 50 शब्दों में

बोर्ड के अनुसार दो अंक के प्रश्नों का उत्तर 30 से 50 शब्दों में देना है. वहीं, तीन अंक के प्रश्न का उत्तर 50 से 80 शब्दों में देना है. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का उत्तर 80 से 120 शब्दों में दिया जाना हैं. इससे पहले बोर्ड ने 10वीं व 12वीं का सैंपल पेपर भी जारी किया था. 10वीं व 12वीं 2023 में एक ही परीक्षा होनी है तो प्रश्नों की संख्या 35 से 40 तक रहेगी.

Also Read: MMS LEAK होने के बाद अब अक्षरा सिंह हुई किडनैप, बताई अपनी आखिरी इच्छा
वस्तुनिष्ठ में रहेगा केस स्टडी आधारित प्रश्न

2023 में होने वाली परीक्षा में सभी विषयों में केस स्टडी से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. 10वीं में सभी विषयों में दो से तीन केस स्टडी संबंधित प्रश्न रहेगा. इसमें वस्तुनिष्ठ और लघु उत्तरीय प्रश्न रहेगा. यानी एक और दो-दो अंक का प्रश्न होगा. इससे पहले केस स्टडी के प्रश्न केवल दीर्घ उत्तरीय होते थे. लेकिन इस बार से एक और दो अंक में बांट दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version