मीसा भारती के रोड शो को लेकर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

राजद प्रत्याशी मीसा भारती के 8 मई को हुए रोड शो को लेकर चुनाव अचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 11:41 PM

मनेर. पाटलिपुत्र से लोकसभा की राजद प्रत्याशी मीसा भारती के 8 मई को हुए रोड शो और सभा मामले में कार्यपालक अधिकारी सह दंडाधिकारी के आदेश पर मनेर थाने में चुनाव अचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. मनेर के छितनावां से नगर परिषद के मनेर तक रोड शो का आयोजन हुआ था. उसके बाद मनेर के एक मैरिज हॉल में सभा की गयी थी.नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह दंडाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने रोड शो और सभा की अनुमति लेने वाले राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराते हुए बताया कि रोड शो और सभा में हाथी घोड़े, लौंडा नाच के साथ बड़ी संख्या में डीजे बजाया गया था, जिसकी अनुमति नहीं थी. कार्यपालक पदाधिकारी सह दंडाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने आचार संहिता उल्लंघन मामले की जांच की, जिसके बाद दोषी पाये जाने पर आयोजक दिलीप कुमार सिंह चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के धाराओं के तहत प्राथमिकी की दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version