Patna News : मस्जिदों में जुमे की नमाज के बाद पहलगाम हमले का किया गया विरोध

शहर की मस्जिदों में जुमे की नमाज के दौरान होने वाले विशेष खुतबे में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध किया गया. इसके साथ ही कैंडल मार्च निकाला गया.

By SANJAY KUMAR SING | April 26, 2025 1:44 AM

संवाददाता, पटना : पहलगाम आतंकी हमले की शहर के विभिन्न इलाकों में हर धर्म और जाति के लोगों ने कड़ी निंदा की है. शहर के दरियापुर, सब्जीबाग, मुरादपुर, जंक्शन इलाके की मस्जिदों में जुमे की नमाज के दौरान होने वाले विशेष खुतबे में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध किया गया. इसके साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों में हर धर्म और जाति की ओर से इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कैंडल मार्च का आह्वान किया गया. शहर के दरियापुर स्थित जामा मस्जिद से शुक्रवार को मगरीब (शाम की नमाज) के बाद श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च गांधी मैदान स्थित करगिल चौक तक निकाला गया. इस दौरान लोगों ने मौन रखते हुए दोषियों पर कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर मो इरशाद, मो चिंटू, मो शब्बीर मो तौफीक, मो बब्लू, मो नोमान, मो शाहिद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

सिटीजन्स फोरम ने एकजुटता सभा आयोजित की

सिटीजन्स फोरम ने पहलगाम में नृशंसता पूर्वक मारे गये पर्यटकों और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता सभा का आयोजन शुक्रवार को बुद्ध स्मृति पार्क में किया. इसमें बड़ी संख्या में नागरिक, प्रोफेसर, सामाजिक कार्यकर्ता, रंगकर्मी, साहित्यकार आदि मौजूद थे. सभा की शुरुआत फोरम के संयोजक अनीश अंकुर के संबोधन से हुई. अध्यक्षता सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता अरुण मिश्रा ने की. वक्ताओं ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस बेहद हृदयविदारक घटना को अंजाम देने वाले क्रूर और हिंसक लोग हैं. धर्म का नाम लेकर इंसानियत को बदनाम किया जा रहा है. दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. सभा में निवेदिता झा, प्रीति सिंह, रचना प्रियदर्शनी, राजेश ठाकुर, मणिकांत पाठक, अजय कुमार, जफर इक़बाल, अरुण सिंह, मोना झा, जयप्रकाश, राधेश्याम, प्रमोद नंदन, विश्वजीत कुमार, रोहित, सुजीत कुमार, राजीव रंजन, आलोक, आनंद प्रवीण आदि मौजूद रहे. सभा के अंत में मोमबत्ती जलाकर समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है