उम्मीदवार व कार्यकर्ता प्रचार के लिए खरीद रहे हैं ब्रांडेड जूते
चुनाव नजदीक आते ही प्रचार का तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बाजार में भी रौनक लौट आई है.
पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रचार का तापमान जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बाजार में भी रौनक लौट आई है. इस बार चुनावी मौसम में सबसे अधिक मांग देखी जा रही है, ब्रांडेड स्पोर्ट्स जूतों, चप्पलों और सैंडल्स की. उम्मीदवारों से लेकर उनके समर्थक सबके लिए लंबे प्रचार अभियानों में आरामदायक जूते जरूरी हो गए हैं. डाक बंगला रोड, न्यू मार्केट, बाकरगंज, ठाकुरबाड़ी रोड, मौर्यालोक, बोरिंग रोड, डाकबंगला, फ्रेजर रोड, कंकड़बाग और बेली रोड, जगदेव पथ इलाके के शोरूम्स में ग्राहकों की भीड़ पिछले दस दिनों से लगातार बढ़ रही है. दुकानदारों की मानें तो सुबह से रात तक ग्राहक लगातार आ रहे हैं. इनमें अधिकतर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, प्रत्याशी व उनके सहयोगी हैं. फुटवियर कारोबारियों का अनुमान है कि चुनाव अवधि में केवल राजधानी में ही 5 से 7 करोड़ रुपये का कारोबार होगा, जबकि पूरे राज्य में यह आंकड़ा 40 करोड़ रुपये से अधिक जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
