पटना से दिल्ली और गुरुग्राम जाने वाली बस सेवा दो नवंबर तक फुल

छठ बाद अपने कार्यस्थलों पर लौटनेवालों की भीड़ के कारण पटना से दिल्ली और गुरुग्राम जाने वाली बस सेवा दो नवंबर तक फुल है.

By KUMAR PRABHAT | October 31, 2025 12:36 AM

संवाददाता, पटना.

छठ बाद अपने कार्यस्थलों पर लौटनेवालों की भीड़ के कारण पटना से दिल्ली और गुरुग्राम जाने वाली बस सेवा दो नवंबर तक फुल है. अन्य रूटों में भी बहुत तेजी से बुकिंग हो रही है. गुरुवार रात आठ बजे तक शुक्रवार की अंबाला जाने वाली बस की 90 फीसदी और कोलकाता व सिलीगुड़ी जाने वाली बस की 80 फीसदी सीटें फुल हो गयी थी. एक और दो नवंबर के लिए भी तीनों रूट में 60 फीसदी से अधिक सीटें ऑनलाइन एडवांस बुकिंग में ही फुल हो चुकी थी.

कैंसिलेशन के कारण आखिरी क्षणों में भी मिल सकता टिकट

जिन लोगों को बस से दिल्ली या गुरुग्राम जाना है और टिकट नहीं मिला है वे आखिरी क्षण में भी इसके लिए प्रयास कर सकते हैं. कैंसिलेशन की स्थिति में उन्हें टिकट मिलने की संभावना है. सूत्राें की मानें तो जिनका ट्रेन का पटना से वापसी का टिकट कन्फर्म नहीं है उनमें से कई लोगों ने बस का टिकट ले लिया है. ऐसे लोगों का ट्रेन का टिकट कन्फर्म होने पर वे प्राय: बस का टिकट रद्द करवा देते हैं. चूंकि टिकट रद्द करवाने पर बीएसआरटीसी केवल 10 फीसदी कैंसिलेशन चार्ज काटती है. लिहाजा आर्थिक रूप से भी यह बड़ा नुकसान नहीं होता है. ऐसे में 15-20 फीसदी टिकट आखिरी क्षणों में रद्द हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है