कुम्भ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पटना में पलटी, एक दर्जन से ज्यादा घायल
Bihar News: पटना के जीरो माइल इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां यात्रियों से भरी बस पलट गई. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायल यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया. यह हादसा बस स्टाफ और यात्रियों के बीच हुए विवाद के बाद हुआ.
Bihar News: पटना के जीरो माइल NH पर यात्रियों से भरी एक बस पलट गई. इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है.
हादसा हाइवे पेट्रोल पंप के पास हुआ
यह हादसा जीरो माइल के पास स्थित हाइवे पेट्रोल पंप कृष्ण निकेतन के पास हुआ. घटना के समय बस प्रयागराज से सिलिगुड़ी जा रही थी. बस कुछ समय के लिए जीरो माइल के पास स्थित बस स्टैंड पर रुकी थी. लेकिन जैसे ही बस आगे बढ़ी, स्टाफ और यात्रियों के बीच एक विवाद हुआ. इस हादसे में लगभग एक दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबर है. घायलों को पास के अस्पताल में भेजने की प्रक्रिया जारी है.
ये भी पढ़े: पटना में फर्जी PRESS स्टीकर लगाकर नशे में धूत यूट्यूबर हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने खोले कई राज
मौके पर पहुंची पुलिस, राहत कार्य जारी
पुलिस के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है और उनके इलाज की व्यवस्था की जा रही है. पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बस स्टाफ और यात्रियों के बीच विवाद किस वजह से हुआ था.
