बसपा के महासचिव ओम प्रकाश पांडेय भाजपा में शामिल

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बिहार महासचिव सह मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय शुक्रवार को समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए.

By RAKESH RANJAN | November 1, 2025 1:45 AM

पटना . बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बिहार महासचिव सह मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय शुक्रवार को समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. इन सभी को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने सदस्यता दिलायी और पार्टी में स्वागत किया. ‎पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में ओम प्रकाश पांडेय और उनके समर्थको को भाजपा की सदस्यता दिलायी गयी. मौके पर डॉ जायसवाल ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय जनसेवा दल और राष्ट्रीय रक्षा सेना पार्टी ने एनडीए को समर्थन देने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है