बीपीएससी ने कई प्रारंभिक परीक्षाओं का रिजल्ट किया जारी
सफल उम्मीदवारों का परीक्षाफल वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है
संवाददाता, पटना
बीपीएससी की ओर से आयोजित जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक निदेशक प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा, खनिज विकास पदाधिकारी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा, मोटरयान निरीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में उप प्राचार्य व समकक्ष प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए सफल उम्मीदवारों का परीक्षाफल वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है.खनिज विकास पदाधिकारी : 30 उम्मीदवार सफल
खनिज विकास पदाधिकारी के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है. परीक्षा में 654 उम्मीदवार शामिल हुए थे. कुल तीन विषयों के प्राप्तांक के योग के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. इसमें साक्षात्कार के लिए कुल 30 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी : 574 उम्मीदवार सफल
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक निदेशक के पदों पर नियुक्ति के लिए 3415 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 574 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं.उप प्राचार्य : 139 सफल
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में उप प्राचार्य एवं समकक्ष के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है. परीक्षा में कुल 8138 उम्मीदवार शामिल हुए. इसमें से साक्षात्कार के लिए कुल 139 उम्मीदवर सफल घोषित किये गये हैं.मोटरयान निरीक्षक : 81 उम्मीदवार सफल
मोटरयान निरीक्षक के पदों के लिए परीक्षा के लिए कुल 1469 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसमें साक्षात्कार के लिए कुल 81 उम्मीदवार सफल हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
