भाजपा का सेवा पखवाड़ा चुनावी कैंपेन में तब्दील, पटना से 243 ‘चलो जीते हैं’ रथ रवाना
मंगलवार को पटना के गांधी मैदान से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक साथ 243 ‘चलो जीते हैं
भाजपा सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने 243 सेवा रथों को दिखाई हरी झंडी संवाददाता, पटना. विधानसभा चुनावी माहौल के बीच भाजपा ने सेवा पखवाड़ा को राजनीतिक रूप दे दिया है. मंगलवार को पटना के गांधी मैदान से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक साथ 243 ‘चलो जीते हैं’ सेवा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और भाजपा के मुद्दों व योजनाओं का प्रचार करेंगे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह रथ पूरे बिहार में सेवा, समर्पण और संगठन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं’ का प्रदर्शन सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में किया जाएगा ताकि लोग उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें. उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा और सकारात्मक बदलाव की भावना पहुंचाना है. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘चलो जीते हैं’ रथ इस बात की प्रेरणा देगा कि गरीब का बेटा भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. उन्होंने आह्वान किया कि लोग इस भावना को घर-घर तक पहुंचाएं. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि जीएसटी कर कम करने का काम इसी सरकार ने किया है और हर किसी को भारत को श्रेष्ठ बनाने में योगदान देना चाहिए. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन करती है और इसका मकसद जनता तक सेवा कार्यों को पहुंचाना और योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाना है. “चलो जीते हैं” रथ इसी सोच को आगे बढ़ाने का प्रयास है. कार्यक्रम में सांसद धर्मशीला गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने इसे चुनावी रैली का रूप दे दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
