दो माह तक भाजपा करेगी पौधारोपण
नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराने के लिए बिहार भाजपा की ओर से कई कार्यक्रम शुरू किये जायेंगे.
मंत्रियों के साथ बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की संकल्प से सिद्धि तक अभियान पर चर्चा संवाददाता,पटना नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराने के लिए बिहार भाजपा की ओर से कई कार्यक्रम शुरू किये जायेंगे.बुधवार को प्रदेश कार्यालय मेंं भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने इस उद्देश्य से विचार-विमर्श किया. तय हुआ कि पांच जून से पूरे प्रदेश में पौधारोपण किया जायेगा.विधायक, एमएलसी और सांसद अपने-अपने क्षेत्र में पौधे लगायेंगे.यह कार्यक्रम अगले दो माह तक चलेगा. पटना में दिलीप, बेतिया और बगहा मेंं बिहार के सह प्रभारी दीपक प्रकाश, छपरा मे क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी और मुजफ्फरपुर में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पौधारोपण अभियान की शुरुआत करेंगे. आॅपरेशन सिंदूर के सफलता के उपलक्ष्य में बूथों तक तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया के साथ कई मंत्री व प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
