भाजपा वायरल वीडियो की सत्यता साबित करे: राजद

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा को सीधी चुनौती देते हुए कहा है कि वह साबित करे कि प्रधानमंत्री के संबंध में अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल वाला वीडियो क्लिप का ऑडियो उसी समय का है, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संबोधन हो रहा था, अन्यथा भाजपा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे.

By RAKESH RANJAN | September 22, 2025 1:12 AM

संवाददाता,पटना राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा को सीधी चुनौती देते हुए कहा है कि वह साबित करे कि प्रधानमंत्री के संबंध में अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल वाला वीडियो क्लिप का ऑडियो उसी समय का है, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संबोधन हो रहा था, अन्यथा भाजपा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. गगन ने सवाल उठाया कि तेजस्वी यादव के संबोधन के समय की यदि वह वीडियो क्लिप है तो फिर तेजस्वी की आवाज कहां गुम हो गयी? जबकि तेजस्वी यादव माइक पर बोल रहे थे, जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनी जा रही थी. यह तो घोर आश्चर्य की बात है कि मंच के सामने प्रधानमंत्री के बारे में अमर्यादित शब्द बोलने वाले के ऑडियो की रिकार्डिंग हो गयी, पर वहीं मंच पर माइक से बोलने वाले तेजस्वी की आवाज नहीं सुनी गयी. राजद प्रवक्ता ने कहा कि किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि अपने को भारतीय संस्कार और संस्कृति की रक्षक होने का मिथ्या दावा करने वाली पार्टी राजनीतिक लाभ के लिए स्तरहीन आरोप लगायेगी. यह भारतीय लोकतंत्र के लिए काफी दुखद और चिंता का विषय है . गगन ने कहा कि तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा को मिले अभूतपूर्व जनसमर्थन से भाजपा काफी घबरा गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है